रुद्रपुर – प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध को लेकर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने आज उधम सिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर में एस एस पी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया, और एस एस पी कार्यालय का घेराव करते हुए एस एस पी मंजुनाथ टी सी को ज्ञापन सौंपा और महिलाओं पर अत्याचार करने वाले, उनका शोषण करने वाले,और उनके साथ बलात्कार कर उनकी हत्या करने वाले ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
इससे पूर्व ज्योति रौतेला और महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाएं एस एस पी कार्यालय के पास पेट्रोल पंप पर एकत्र हुई, जहां से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती हुई यह महिलाएं एस एस पी कार्यालय के गेट पर पहुंची, यहां पुलिस ने पहले से ही वेरीकेटिंग कर रखी थी, वेरिकेटिंग देखकर महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया, उन्होंने पहली बेरीकेटिंग तोड़ी, उसके बाद दूसरी तोड़ी, और तीसरी बेरीकेटिंग पर पुलिस बल अधिक होने की वजह से वहां पर पुलिस ने महिलाओं को वेरिकेटिंग तोड़ने से रोका और पुलिस ने यहां महिलाओं के साथ बदसलूकी की ओर हाथापाई भी की।
इससे प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित कई महिलाएं घायल भी हो गई, यहां सैकड़ो महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरीके से फेल हो गई है, महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं, उनके साथ रेप जैसी घृणित घटनाएं हो रही है, उनको मार दिया जा रहा है, लेकिन सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं ।
उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, यहां महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि इस मामले में महिला कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, और पूरे प्रदेश में हर विधानसभा स्तर पर महिला कांग्रेस आंदोलन करेगी, इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन और कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती मीना शर्मा ने भी भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया, उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहे हैं, उनका शोषण हो रहा है, उनके साथ रेप की घटनाएं बड़ी हैं, उनका मर्डर भी किया जा रहा है, लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
अपराधियों के हौसले बुलंद हैं,वह सरेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं,इसअवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव सुनीता कश्यप, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जया कर्नाटक, प्रदेश सचिव सपना गिल, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,प्रदेश सचिव चंद्रा आर्य,महानगर काशीपुर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पूजा सिंह, महिला कांग्रेस की उधम सिंह नगर जिले की अध्यक्ष रेखा सोनकर,
नजमा सेख,राधा आर्य,विमला संगुडी, पुष्पा जोशी,मंजू जैन, पूनम गुप्ता, पूर्व सभासद मालती मौर्य,ममता रानी, ममता शर्मा,ज्योति टम्टा,वीना राणा,इंद्रावती,मेसर जहां,जुबेदा,सुनीता सैनी, उमा सरकार,सहित बड़ी संख्या में अन्य महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे l