नैनीताल हल्द्वानी – राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार जनपद दौरें पर गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्हें सबसे पहले हल्द्वानी कोतवाली परिसर में गार्ड आफ आनर दिया गया जिसके बाद पुलिस सभागार में डीजीपी अभिनव कुमार ने आम जनता, व्यापारियों मंडल सहित अन्य लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया सबसे पहले नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
जिसके बाद व्यापारी नेताओं सहित पूर्व आईजी मोहन सिंह बग्याल ने भी उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर खैरमकदम किया जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद के दौरान नागरिकों ने यातायात व्यवस्था,नशे के बढ़ते चलन महिलाओं से जुड़े अपराधों को लेकर अपने सुझाव दिए जिन पर विस्तार से राय मशविरा किया गया नशे के आदी बच्चों की काउंसलिंग कराने का सुझाव भी दिया गया।
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने नागरिकों को सुनने के बाद इस मुद्दों पर पुलिस विभाग द्वारा उचित समाधान का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर पुलिस गंभीरता से काम करेगी, उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को आम जनता के सहयोग से सफल बनाने के लगातार काम किया जा रहा है, डीजीपी ने जनसंवाद कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस तरह के विचार विमर्श से पुलिस और आम के बीच भरोसा ओर सहयोग को बढ़ावा मिलता है
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाना हमारा अहम लक्ष्य है अगर कोई पुलिस कर्मी नशे के कारोबार में लिप्त पाया गया या नशा कारोबारी का सहयोग करता पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई जाएगी उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई नशा का कारोबार चल रहा है या तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दे कानून व्यवस्था बनाए बनाएं सहयोग दे।
गोष्ठी में मुख्य रूप से सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक नितिन सीओ सिटी, सुमित पांडे सीओ भावली,सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह भंडारी,सीओ प्रमोद शाह रामनगर, प्रतिसार निरीक्षक भगवत राणा , पुलिस लाइन और अन्य थानो के प्रभारी निरीक्षकों सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एम सलीम खान ब्यूरो/आरिश सिद्दीकी