
देहरादून – उत्तराखंड पुलिस विभाग ने प्रशासनिक सुधार के तहत बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए सात पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के तबादले किए हैं। अधिकारियों को उनकी मौजूदा तैनाती से हटाकर नए पदस्थापन स्थानों पर भेजा गया है। पुलिस विभाग ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, इस कदम का मकसद विभागीय कार्यकुशलता बढ़ाना और स्थानीय पुलिस संचालन में सुधार लाना है।
जारी तबादला सूची के अनुसार
1.अमित कुमार को जनपद चमोली से स्थानांतरित कर जनपद नैनीताल भेजा गया है।
2.अंकुश मिश्रा, जो अब तक एसटीएफ देहरादून में तैनात थे, उन्हें अभिसूचना मुख्यालय, उत्तराखण्ड भेजा गया है।
3.आशीष भारद्वाज को पुलिस मुख्यालय से स्थानांतरित कर आईआरबी-द्वितीय, देहरादून में नियुक्त किया गया है।
4.संदीप नेगी, जो जनपद देहरादून में कार्यरत थे, अब देहरादून पुलिस मुख्यालय में सेवाएं देंगे।
5.परवेज अली को आईआरबी-प्रथम, रामनगर (नैनीताल) से हटाकर एसटीएफ (एएनटीएफ), देहरादून में तैनात किया गया है।
6.त्रिवेन्द्र सिंह राणा को जनपद पौड़ी गढ़वाल से स्थानांतरित कर जनपद चमोली में नियुक्त किया गया है।
7.पूर्णिमा गर्ग, जो अब तक आईआरबी-द्वितीय, देहरादून में सेवाएं दे रही थीं, उन्हें जनपद देहरादून में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

