उत्तराखंड एस टी एफ की टीम ने 95 लाख की स्मेक सहित तीन को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – एस टी एफ की नशा तस्करों के कमर पर फिर एक बार बड़ा प्रहार किया गया है,एस टी एफ के एस एस पी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर नशा तस्करों पर एस टी एफ की टीम ने शिकंजा कसा है, टीम ने 95 लाख की कीमत की 319 ग्राम स्मेक सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है,यह नशा तस्कर हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन इलाके से गिरफ्तार किए गए हैं।

एस एस पी नवनीत भुल्लर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से स्मेक हरिद्वार में सप्लाई के लिए लाई गई थी,एस टी एफ ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके नाम शहजाद,आजाद और र ईस है जो उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से स्मेक लाकर उसकी सप्लाई हरिद्वार में करने आए थे, जिन्हें एस टी एफ ने गिरफ्तार कर लिया, उन्होंने बताया आरोपियों में शहजाद नामक व्यक्ति इससे पहले भी नशे की तस्करी में जेल जा चुका है।

जबकि आजाद और र ईस का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, बताया कि बरेली के बड़े नशा का नाम भी सामने आया है जिनकी तलाश में एस टी एफ जुट गई है,एस एस पी ने नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है,टीम ने यह कार्यवाही निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में की है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -