उत्तराखंड – उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी में बड़े बदलाव के संकेत, जा सकती है बड़े कांग्रेसी कर्मयोगियों की कुर्सी

ख़बर शेयर करे -

(उत्तराखंड में कांग्रेस की करारी हार को लेकर पार्टी आलाकमान गंभीर)

(बुरी तरह हार की जिम्मेदारी लेने से बच रहे कांग्रेसी आलाकमान करेंगे समीक्षा)

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस अब सूबे में बडा बदलाव करने का मन बना चुकी है, सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के लापरवाह और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त बड़े कांग्रेसी कर्मयोगियों को संगठन से बाहर करने की सुगबुगाहट तेज हो गई है, जहां उत्तराखंड में कांग्रेस ने गुजरे विधानसभा चुनावों में अपनी उजड़ी हुई साख को बट्टा लगने से कुछ हद तक बचा लिया था तो वहीं लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का बट्टा पूरी तरह साफ हो गया है, माना जा रहा है कि दिल्ली में उत्तराखंड के कांग्रेस के कर्मयोगियों का सारा चिठ्ठा आलाकमान तक जा पहुंचा है, कांग्रेस लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड में अपनी तस्वीर को भी बचा नहीं पाईं है,जिसका जिक्र आलाकमान तक पहुंच गया है, प्रदेश नेतृत्व से लेकर जिला और अन्य संगठनों में बड़े पैमाने पर बदलाव करने के संकेत मिल रहे हैं, दरअसल आने वाले कुछ महीनों बाद उत्तराखंड में निकाय चुनावों को देखते हुए कांग्रेस इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस ने जिन लोगों को ऊंचे पदों पर विराजमान किया है, वहीं लोग कांग्रेस को दिमाक की तरह चाट रहें हैं, अंदरुनी खींचतान भी कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण है, इसलिए कांग्रेस अब उत्तराखंड में नये सिरे से संगठन का ढांचा तैयार करने का मन बना चुकी है, सूत्रों की मानें तो प्रदेश नेतृत्व में भी कांग्रेस बडा बदलाव कर सकता हैं, बहुत से जिलों के जिलाध्यक्ष भी कांग्रेस के निशाने पर हैं, जिनकी छुट्टी की जा सकती है।


ख़बर शेयर करे -