
हल्द्वानी – लगातार बारिश और भूस्खलन से राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित होने के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को काठगोदाम सर्किट हाउस में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में सीएम ने साफ कहा कि आपदा के समय जनता अकेली नहीं है, सरकार हर ज़रूरत पर उनके साथ खड़ी है।
अधिकारियों से रिपोर्ट लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी विभाग द्वारा लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
बैठक में नैनीताल की लोअर मॉल रोड धंसने, बागेश्वर में पुलों को हुए नुकसान, ओखलकांडा व धारी ब्लॉक में रास्ते बंद होने और राष्ट्रीय राजमार्गों पर भूस्खलन जैसी गंभीर चुनौतियों की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल जिले में अब तक 443 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र व राज्य की सहायता से सभी पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने एक महीने के भीतर सड़क मरम्मत व पैचवर्क खत्म करने, जल निकायों से अवैध कब्जे हटाने और जलमार्गों को सुरक्षित करने के आदेश दिए।
सीएम ने हल्द्वानी–नैनीताल हाइवे पर घटिया निर्माण कार्य सामने आने पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
बैठक में उन्होंने सिंचाई विभाग को जलाशयों की डी-सिल्टिंग पर ठोस कार्ययोजना बनाने को कहा। सुशीला तिवारी अस्पताल के UPNL कर्मचारियों का बकाया वेतन निपटाने और स्वास्थ्य विभाग को जलभराव तथा जलजनित बीमारियों से निपटने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश भी दिए।
सीएम धामी ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए बहुउद्देशीय शिविर और पंचायत स्तर पर अधिकारियों की मौजूदगी अनिवार्य की जाएगी। साथ ही, जनता से सीधे संवाद के कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे।

