उत्तराखंड मौसम अपटेड:-इन महीनों तक देश भर में अधिक बारिश होने के आसार

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड -(एम सलीम खान संवाददाता) आगामी जून से सितम्बर महीने तक देश भर में अधिक बारिश होने के आसार हैं,इन संभावनाओं के साथ ही उत्तराखंड राज्य में भी सामान्य से कही ज्यादा बारिश होने से आमजन की दिक्कतों में इजाफा होने के आसार हैं।

देश के केरल प्रदेश में शनिवार को मानसून का आगाज शुरू हो गया है वहीं इस साल के मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

राज्य के मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में इस मानसून सत्र में संभवाना से कहीं ज्यादा बारिश होने के आसार हैं, पहाड़ी जनपदों में भी तेज बारिश होने से आमजन की मुश्किलों में इजाफा होने के आसार बताएं जा रहें हैं।

इस मामले में मौसम विभाग की तरफ से पहले ही पूर्वानुमान जारी किया गया है, मानसून सत्र के दौरान होने वाली बारिश के मुताबिक आने वाले दिनों में भी पूर्वानुमान जारी किया जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में मानसून सत्र 10 जून से 21 जून के दौरान दस्तखत दे सकता है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक रोहित ने बताया कि जून से सितम्बर तक देश भर में अधिक बारिश होने की संभावना है, इसके अलावा उत्तराखंड में भी सामान्य से अधिक बारिश होने से आमजन को भारी परेशानियों का समाना करना पड़ सकता है,खास तौर से पहाड़ी जनपदों में तेज बारिश होने के आसार हैं।


ख़बर शेयर करे -
See also  यातायात और सीपीयू पुलिस ने संयुक्त रूप से किया यातायात चौपाल का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा रहे मुख्य अतिथि