उत्तराखंड_आदर्श आचार संहिता हटाने के बाद एक्शन में आए सीएम धामी, रुकी हुई योजनाओं को पंख देने की तैयारी में जुटे

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

देहरादून – करीब 83 दिनों बाद निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता को गुरुवार को सम्पात कर दिया, जिसके बाद उत्तराखंड में रुकी हुई परियोजना को तेजी से पूरा करने की दिशा में सूबे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर महकमे की समीक्षा बैठक लेने की तैयारियां शुरू कर दी है, और कार्ययोजना के दस अहम बिंदुओं का संज्ञान लेने की कारवाई शुरू कर दी।

सीएम धामी उत्तराखंड में नयी नियुक्तियों जल्द शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, निर्वाचन अधिकारी बी वी आर सी पुरषोत्तम ने जानकारी दी कि राज्य में 16 मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू की गई थी जो 6 जून को खत्म हो गई है, दूसरी तरफ एकल संसदीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक निकायों में 30 प्रतिशत तक ओबीसी आरक्षण लागू किया जाना है।

जिसके लिए निकायों के नियमों में संशोधन करना होगा,जा आचार संहिता के कारण अधर में लटकी हुई था, सरकार ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए नियमों में संशोधन करेगी, जिसके बाद निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा।

उत्तराखंड में नयी नियुक्तियों की सौगात

राज्य में आचार संहिता के कारण बी आर पी सी आर पी के करीबन नौ सौ पचास से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया लटक गई थी,अब जबकि आचार संहिता हटा दी गई है इन पदों पर भर्तियां जल्द शुरू हो जाएगी,इस तरह से अपर निजी सचिव,लोवर पीसीएस सहित अन्य भर्तियों के विभागों या शासन स्तर पर अटके हुए हैं,अब संबंधित भर्तियां एजेंसियों को भेजी जाएगी, इसके बाद फिर नयी भर्तियां निकली जाएगी।

सीएम धामी इन विभागों के साथ करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे,इन समीक्षा बैठको में सीएम धामी सभी संबंधित विभाग की योजनाएं उसके क्रियान्वयन,अगली योजना और पेटर्न के साथ ही पूर्व में की गई बैठक के निर्देश की भी समीक्षा करेंगे, सीएम धामी हर विभाग से दस बिंदुओं पर उनकी कार्ययोजना तलब की है, इसके अलावा उत्तराखंड के हरिद्वार, राजधानी देहरादून, जनपद ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जनपदों की अलग से समीक्षा करेंगे।


ख़बर शेयर करे -