उत्तराखंड_उद्योग-जगत बना शिक्षा का भागीदार, 550 स्कूलों को नया रूप देने की तैयारी – सीएम धामी ने की ऐतिहासिक पहल की घोषणा

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड के 550 सरकारी स्कूलों को देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह लेंगे गोद – सीएम धामी ने की ऐतिहासिक पहल की घोषणा

देहरादून: उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि राज्य के 550 सरकारी स्कूलों को देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूहों द्वारा गोद लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस पहल को राज्य के शैक्षणिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय करार दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हम एक ऐसी ऐतिहासिक पहल के साक्षी बन रहे हैं, जो न केवल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की भी नींव रखेगी।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गोद लिए जा रहे स्कूलों में से अधिकांश वे स्कूल हैं जो वर्षों से दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में संसाधनों की गंभीर कमी का सामना कर रहे हैं। इन स्कूलों के विकास से न सिर्फ विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों को भी इसका व्यापक लाभ पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत के इस सहयोग को “सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रेरणादायक मिसाल” बताया और उम्मीद जताई कि यह मॉडल देश के अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण बनेगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रहे हैं निर्दलीय सभासद उम्मीदवार मो० साहिल अंसारी, युवाओं में मजबूत पकड़