उत्तराखंड_उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 9 मजदूर लापता,राहत कार्य जारी

ख़बर शेयर करे -

उत्तरकाशी – प्रदेश में रात से हो रही भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बादल फट गया, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। इस दौरान यहां होटल निर्माण कार्य में लगे कई मजदूर लापता हो गए।

लापता मजदूरों की तलाश में प्रशासन और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। बड़कोट एसएचओ दीपक कठैत ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची और पाया कि सड़क निर्माण व अन्य कार्य में लगे कुछ लोग यहां टेंट लगाकर रह रहे थे।

भारी बाढ़ आने पर वे बह गए। अभी तक आठ से नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं। ये सभी नेपाली मूल के हैं। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य का कहना है कि टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गई है। वहीं, दस अन्य मजदूरों को रेस्क्यू कर पालीगाड़ लाया गया है। बादल फटने के बाद से यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड समेत कई जगह बंद है। एनएच की टीम रास्ता खोलने का प्रयास कर रही है।

वहीं, ओजरी के पास सड़क भी पूरी तरह से तबाह हो गई है।  खेत मलबे से भर गए हैं। स्याना चट्टी में कूपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल भी खतरे की जद में आ गया है। यमुना नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।

यमुनोत्री हाईवे पर स्याना चट्टी के पास कूपड़ा कुंशाला मोटर मार्ग पर पुल के पास ऊपर से भारी मलबा और बोल्डर गिरने से यमुना नदी का प्रवाह रुक गया और यहां झील बनने लगी। स्थानीय लोगों के साथ ही यमुना किनारे क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां होटल की सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया है।

See also  नवरात्रि पर अष्टदशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, मां के जयकारों से गूंजा

ख़बर शेयर करे -