उत्तराखंड_हज़ारो नशीले इंजेक्शनो के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की नशे के खिलाफ़ बड़ी कामयाबी

ख़बर शेयर करे -

हरिद्वार – युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है। नशे की लत के कारण युवा अपराध की राह पर चल रहे हैं, जिससे सामाजिक ताने-बाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस संकट को देखते हुए हरिद्वार जिले में एसएसपी प्रमोद सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

एसएसपी डोबाल ने जिले में कार्यभार संभालने के बाद से ही इसे अपनी प्राथमिकता में रखा है और अधीनस्थ अधिकारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को सफल बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सीआईयू प्रभारी को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर सीआईयू रुड़की और कोतवाली रुड़की की संयुक्त टीम ने दमदम चौक, रुड़की में छापेमारी की।

इस दौरान एक कार से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए आरोपी सुलेमान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम बुद्धहेड़ी, थाना पथरी, जिला हरिद्वार को पकड़ा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 2915 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन (100 मिलीग्राम/2 मिली) कुल 5830 मिली और नशीली दवाओं की बिक्री से अर्जित 50,000 रुपये नकद बरामद किए।

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी उत्तर प्रदेश के नशा तस्करों से व्हाट्सएप के जरिए सस्ते दामों पर नशीले इंजेक्शन खरीदता था और रुड़की व हरिद्वार क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। अब पुलिस टीम उसकी पूरी सप्लाई चेन की पहचान कर उसे कानूनी दायरे में लाने का प्रयास कर रही है।

इस पूरी कार्रवाई में सीआईयू रुड़की टीम से उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, हेड कांस्टेबल अश्वनी यादव, कांस्टेबल महिपाल तोमर, कांस्टेबल राहुल नेगी व कांस्टेबल अजय काला और कोतवाली रुड़की टीम से उप निरीक्षक विजय थपलियाल, उप निरीक्षक अशद सिंह पंवार व महिला होमगार्ड अरुणा शामिल रहीं।


ख़बर शेयर करे -