उत्तराखंड_भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दो विधायकों समेत पांच नेताओ से तालब किया जवाब

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – उत्तराखंड से इस वक़्त की एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है मिल रही ख़बर के अनुसार भाजपा के प्रादेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दो भाजपा विधायकों समेत कुल पांच नेताओं से जवाब तालब किया है। आपको बता दें लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद उत्तराखंड भाजपा में नेताओं में आपसी मदभेद सामने आने लगे हैं। जिसके बाद पार्टी द्वारा अनुशासनहीनता और जुबानी जंग करने पर पूर्व मंत्री और दो विधायकों समेत कुल पांच नेताओं का जवाब तलब किया गया है। बताते चलें कि पार्टी ने पांचों नेताओं को रविवार को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। भाजपा को एक अनुशासित पार्टी माना जाता रहा है लेकिन नेताओं के बयानों से लगातार इस अनुशासन की पोल खुल रही है। इस वजह से पार्टी को असहज होना पड़ रहा है। ऐसे में अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बयानबाजी करने वाले दो विधायकों किशोर उपाध्याय और प्रमोद नैनवाल के साथ ही दायित्वधारी कैलाश पंत, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै और टिहरी के बीजेपी नेता खेम सिंह चौहान को इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि पांचों ही नेताओं को बयानबाजी न करने और पार्टी फोरम पर अपनी बात रखने की हिदायत दी गई है। पार्टी में ऐसी बयानबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।माना जा रहा है कि कांग्रेस व अन्य दलों से बीजेपी में आए नेता आने वाले दिनों में निकाय और विधानसभा चुनावों में टिकट की दावेदारी कर सकते हैं। इससे भाजपा में पहले से ही दावेदारी कर रहे नेताओं के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। इसे देखते हुए भाजपा के पुराने नेताओं और हाल में पार्टी में शामिल हुए नेताओं के बीच राज्य में कई जगह खींचतान की स्थिति बन सकती है।वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बीजेपी अनुशासन वाली पार्टी है और यहां किसी को भी सार्वजनिक बयानबाजी की छूट नहीं है। जो भी नेता पार्टी गाइड लाइन का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बयानबाजी करने वाले पांच नेताओं को बुलाया गया है। उनका जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


ख़बर शेयर करे -