उत्तराखंड_सीएम धामी ने इन कर्मचारियों को 4% मंहगाई भत्ता देने को दी हरी झंडी

ख़बर शेयर करे -

सीएम धामी ने सार्वजनिक निगमों, निकायों, उपक्रमों के कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 4% मंहगाई भत्ता देने को दी हरी झंडी

देहरादून _ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सार्वजनिक निगमों, निकायों उपक्रमों के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है, सीएम धामी ने जुलाई 2023 से 4./. मंहगाई भत्ता देने को हरी झंडी दे दी है, लंबे अर्से से प्रदेश से राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की मांग थी कि राज्य कार्मिकों को भी 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते को शासन स्तर पर उधोग विभाग के अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी वित्त और मुख्य सचिव से महासंघ वार्ता करने के तद उपरांत फाईल सचिव मुख्यमंत्री को भेजी थी,आज महासंघ का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा,जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र आनलाईन प्राप्त फाइल को अनुमोदित कर फाइल उधोग विभाग को भेज दी गई, महासंघ के अनुरोध पर सचिव मुख्यमंत्री सुंदरम द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव आचार संहिता से पूर्व सार्वजनिक निगमों निकायों और उपक्रमों के कार्मिकों को मंहगाई भत्ते को लागू किया जाना चाहिए महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मुख वन विभाग निगम में अधिकारियों की कमी परिवहन निगम में जो मृतक आश्रित छूट गए हैं उन्हें सेवा में लेने और अन्य समस्त निगमों को सातवें वेतन मान के मुताबिक महंगाई भत्ता दिए जाने सहित अन्य बिंदुओं को रखा, चार प्रतिशत भत्ता जारी होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया,इस आदेश से 40 हजार कार्मिकों को 700 से 3000 रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

संवाददाता- एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -