उत्तराखंड_सीएम धामी ने बेटे संग खेला क्रिकेट,सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें – देखें

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने बेटे के साथ क्रिकेट खेला। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें सीएम अपने बेटे के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘व्यस्त दिनचर्या के बीच आज अपने बेटे के साथ क्रिकेट खेला। अनुशासित जीवनशैली और नियमित व्यायाम स्वस्थ जीवन का आधार है। हमें नई पीढ़ी को किसी खेल में रुचि रखने और उसे नियमित रूप से खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।’

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें और 58 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाथ में बल्ला लिए शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘क्रिकेट टीम भावना और जीत के जुनून का खेल है।


ख़बर शेयर करे -