उत्तराखण्ड_धामी कैबिनेट की बैठक आज,इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर – पढ़े ख़बर

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज उत्तराखंड मंत्रिमंडल की अहम बैठक होगी। यह बैठक राज्य सचिवालय में सुबह 11 बजे होगी और आगामी विधानसभा बजट सत्र से पहले कई अहम प्रस्तावों पर फैसला हो सकता है।

बैठक में कई विभागों की नियमावलियों को मंजूरी मिलने की संभावना है, जिसमें संशोधित भूमि कानून, वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट, योग नीति और महिला नीति शामिल है। इसके अलावा चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने का रास्ता भी साफ हो सकता है।

इसके अलावा उत्तराखंड ऑनलाइन दस्तावेज पंजीकरण नियमावली 2025, परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा नीति और शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 4100 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव पर भी फैसला हो सकता है।

नगर निकायों में एक समान कर प्रणाली लागू करने, राज्य के पुराने बाजारों का पुनर्विकास करने और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल के गठन जैसे प्रस्तावों को भी मंजूरी मिलने की संभावना है।


ख़बर शेयर करे -