उत्तराखंड_माँ की गोद से पानी के गड्डे में गिरा मासूम, डूबने से मौत – परिजनों में चीख पुकार

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – पिछले कुछ दिनों पहले मानसून ने एंट्री की। जिसके बाद से ही कुमाऊं भर में मूसलाधार बारिश देखने को मिली। मौसम विज्ञान विभाग ने भी अगले कुछ दिनों मूसलाधार बारिश का अलर्ट बताया है।

 

पिछले कई घंटो से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच एक बेहद आँखे नम कर देने वाली ख़बर सामने आई है। बता दें कि पुछले कई घंटो से हो रही बारिश से जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। जिससे लोग भी काफ़ी परेशान है। इसी बीच उत्तराखंड के खटीमा से बेहद दुःखद ख़बर सामने आई है। यहाँ एक दो साल का मासूम बच्चा अपनी माँ की गोद से फिसलकर गड्डे में जा गिरा। जलभराव के वजह से बच्चा गड्डे में डूब गया। जिससे बच्चे की मौत हो गई।

 

खटीमा में अपने हाथों से फिसलकर मासूम बच्चे की मौत के बाद बच्चे की माँ बदहवास है। महिला बार बार अपने बच्चे का नाम लेकर पुकार रही है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ। शुरुआत में तो पूरे परिजनों में सन्नाटा छा गया। लेकिन बाद में चीख पुकार मची हुई है।

 

धूलिया पलिया (पीलीभीत) के शीलाबाबा निवासी नीतू के पति गणेश विश्वास इन दिनों धान की रोपाई के लिए कर्नाटक गए हैं। मसूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने काफी देर तक उन्हें सूचना नहीं दी। बाद में जब गणेश को फोन कर हादसे की जानकारी दी गई तो वह फोन पर ही रोने लगे। जिस बेटे का माथा चूमकर कुछ दिन पहले परिवार का सहारा बनने के लिए घर से निकले थे, उसका मुस्कुराता हुआ चेहरा वह कभी नहीं देख पाएंगे।

 

मसूम कपिल उनकी गोद से फिसलकर गड्ढे में गिर गया तो नीतू उसे बचाने के लिए पानी में काफी संघर्ष करती रहीं। उन्होंने गड्ढे में डूबे मसूम को पकड़कर बाहर निकालने का काफी प्रयास किया। सफल नहीं हुईं तो मदद के लिए चिल्लाने लगीं बचाओ-बचाओ मेरे बच्चे को बचाओ… की आवाज सुनकर लोग पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मासूम कपिल की सांसें थम चुकी थीं।

 

बार-बार अपने लाडले बेटे का नाम लेती नीतू कह रही हैं कि उन्हें क्या पता था कि जिस बच्चे को वह मायके लेकर आई हैं, उसे घर नहीं ले जा पाएंगी। निशा और भरत भी अपनी मां की हालत देखकर रोते रहे। इन मासूम बच्चों को अभी तक इस बात का एहसास नहीं हुआ है कि उनका छोटा मासूम भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा।

 

पिछले कुछ दिनों पहले मानसून ने एंट्री की। जिसके बाद से ही कुमाऊं भर में मूसलाधार बारिश देखने को मिली। मौसम विज्ञान विभाग ने भी अगले कुछ दिनों मूसलाधार बारिश का अलर्ट बताया है।

 

पिछले कई घंटो से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच एक बेहद आँखे नम कर देने वाली ख़बर सामने आई है। बता दें कि पुछले कई घंटो से हो रही बारिश से जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। जिससे लोग भी काफ़ी परेशान है। इसी बीच उत्तराखंड के खटीमा से बेहद दुःखद ख़बर सामने आई है। यहाँ एक दो साल का मासूम बच्चा अपनी माँ की गोद से फिसलकर गड्डे में जा गिरा। जलभराव के वजह से बच्चा गड्डे में डूब गया। जिससे बच्चे की मौत हो गई।

 

ब्यूरो रिपोर्ट खटीमा


ख़बर शेयर करे -