उत्तराखंड_नैनीताल समेत इन 6 ज़िलों में आज हो सकती है। तेज़ बारिश – पढ़े अपडेट

ख़बर शेयर करे -

सिटी न्यूज़ उत्तराखंड ब्यूरो

उत्तराखंड – जहाँ एक ओर उत्तराखंड में पिछले कुछ महीनों में गर्मी ने अपना ज़बरजस्त तांडव दिखाया। इस बार कयास लगाया गया कि भीषण गर्मी ने पिछले दस सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं तापमान भी 40 के पार पहुँचता नज़र आया। भीषण गर्मी के कारण जल स्तर भी काफ़ी नीचे हुआ जिससे नैनीताल ज़िलें के हल्द्वानी समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत से लोग जुझते भी नज़र आए। वहीं बात करें उत्तराखंड के वर्तमान मौसम की तो पिछले दिनों पड़ी भीषण गर्मी की अपेक्षा तापमान में अच्छी खासी गिरावट होती दिखाई दी। उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने के बाद कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिली है। उत्तराखंड में मानसून की एंट्री होने के बाद आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान द्वारा जताई गई है। वही आज मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसर नैनीताल समेत प्रदेश के छह जिलों में आज यानी रविवार को मूसलाधार बारिश होने के संभावना हैं। बात करें मौसम विज्ञान की तो मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के संभावना हैं।जहाँ एक ओर भीषण गर्मी ने अपना ज़बरजस्त तांडव दिखाया वहीं अब आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है।मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के संभावना हैं।वहीं बात करें उत्तराखंड के वर्तमान मौसम की तो पिछले दिनों पड़ी भीषण गर्मी की अपेक्षा तापमान में अच्छी खासी गिरावट होती दिखाई दी। उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने के बाद कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिली है।


ख़बर शेयर करे -