देहरादून – उत्तराखंड विजिलेंस विभाग भ्रष्टाचार को लेकर लगातार रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों पर कारवाई कर रहा है विजिलेंस एक के बाद एक रिश्वतखोर अफसरों और कर्मचारियों पर नकेल कसने में जुटा है, और उन्हें जेल की कोठरी में भेज रहा है,
इसी के तहत विजिलेंस ने चिकित्सा निदेशालय के वरिष्ठ सहायक को करीब 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया, एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के ऐवज में सहायक महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मे तैनात मुकेश कोटियाल द्वारा 8.500 रुपए की खुस मांगी गई थी,
जिसके एवज में पहले 2500 रुपए उसे दे भी दिए गए थे, शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज यानी 15 अक्टूबर को विजिलेंस देहरादून की टीम ने मुकेश कोटियाल वरिष्ठ सहायक 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजिलेंस मुख्यालय धीरेन्द्र गुंज्याल ने राज्य की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी राज्य सरकार का अधिकारी और कर्मचारी किसी काम के ऐवज में रिश्वत मांगता है तो उसकी तत्काल शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 बिना किसी भय से विजिलेंस से करें जिस पर तुरंत कार्रवाई अमल लाई जाएगी, और रिश्वतखोर अफसरों और कर्मचारियों को जेल भेजा जाएगा।
एम सलीम खान ब्यूरो