उत्तराखंड_गर्मी से मिलेगी राहत,बदल सकता है मौसम – गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – उत्तराखंड में इन दिनों तपती जलती गर्मी से लोग काफ़ी हद तक प्रभावित हो रहे है। गर्मी का तांडव दिन ब दिन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं बढ़ती जलती तपती गर्मी के बीच राहत भरी ख़बर आई है। उत्तराखंड राज्य में आज यानी सोमवार से मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताते चलें कि 7 मई से 10 मई तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौडी और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं और पूरे राज्य में बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। बात करें मौसम विभाग की तो मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल और देहरादून को छोड़कर बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने और कुछ स्थानों पर तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 7 मई से 10 मई तक गरज चमक के साथ बिजली चमकेगी। और तेज हवाओं के कारण कुछ जगहों पर जान-माल के नुकसान की भी आशंका हो सकती है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने इस दौरान येलो अलर्ट जारी किया है। और सावधानियां बरतने को कहा है। वहीं जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले समय में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। जिलों में तेज हवाओं और बिजली गिरने से लोग सावधान रहें। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह राज्य में बारिश की संभावना को देखते हुए यह बारिश जंगलों की आग बुझाने में सहायक होगी। और तापमान में गिरावट के कारण लोगों को अत्यधिक भय का सामना करना पड़ेगा।गर्मी से राहत मिलेगी


ख़बर शेयर करे -