उत्तराखंड_बेटे को डूबता देख पिता ने भी लगा दी गंगा नदी मे छलांग, दोनो तेज़ बहाव मे बहे

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – उत्तराखंड से पिता के लिए अपने बेटे के लिए जान जोखिम मे डालने की सच्ची ख़बर सामने आई है। मिली ख़बर के अनुसार बेटे को गंगा नदी मे डूबता देख पिता ने बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना ही नदी मे छलांग लगा दी। तेज़ बहाव के चलते दोनो ही गंगा नदी मे बह गए। आपको बता दें कि परिवार देहरादून के सेलाकुई का रहने वाला है। गंगा में नहाने के दौरान बेटा डूबा तो पिता उसे बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना कूद गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों ही तेज बहाव में बह गए। वहीं ऋषिकेश में लोगों के गंगा में डूबने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी एवज मे आज यानी गुरुवार को एक पिता और पुत्र गंगा के तेज बहाव में बह गए। जिसके एसडीआरएफ की उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। संजय थापा (52) अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे। वह अचानक रास्ते में रुके और मालाकुंठी पुल के पास नदी में नहाने के लिए उतर गए। तभी संजय का बेटा आशीष थापा (23) गंगा में डूबने लगा। बेटे को बचाने के लिए पिता भी गंगा में उतर गए और वह भी तेज बहाव में बह गए। उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्य ऋषि ने शोर मचाया तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसडीआरएफ दोनों की तलाश में जुटी है।


ख़बर शेयर करे -