देहरादून – भीमताल के ओखल में हुए बस हादसे के बाद राज्य सरकार ने त्वरित राहत और मदद की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को कुल 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से 5 लाख रुपये, सड़क सुरक्षा निधि से 2 लाख रुपये और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 3 लाख रुपये शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 3 लाख रुपये की मदद दी जाएगी, जबकि सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 15 से 25 हजार रुपये तक की राहत राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंभीर रूप से घायलों को आवश्यकता अनुसार हायर सेंटर रेफर किया जाए और उनके इलाज में कोई कोताही न बरती जाए।