
जसपुर – जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम नादेही स्थित किसान सहकारी शुगर मिल नादेही में आज नये पेराई सत्र का शुभारंभ विधिवत पूजन-अर्चन एवं हवन-यज्ञ के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा जसपुर के विधायक आदेश सिंह चौहान ने की।
शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने पूर्ण वैदिक विधि-विधान के साथ हवन-यज्ञ में आहुति दी तथा शुगर मिल परिसर में टरबाइन की चेन में गन्ने की पहली पोली डालकर पेराई सत्र की औपचारिक शुरुआत की। हवन एवं पूजन के उपरांत अतिथियों ने प्रदेश सरकार की किसानोन्मुख नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि गन्ना किसानों की मेहनत और सरकार के सहयोग से प्रदेश की चीनी मिलें लगातार उत्पादन और कार्यक्षमता के नए आयाम छू रही हैं।
मिल प्रशासन द्वारा सभी मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत फूलमालाओं, अंगवस्त्रों और स्मृति चिन्हों के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर मिल के महाप्रबंधक द्वारा पेराई सत्र की तैयारियों, गन्ना खरीद प्रक्रिया, पेराई क्षमता, भुगतान प्रणाली तथा किसान हित में किए जा रहे सुधारात्मक कदमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके उपरांत उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भोगपुर डैम गुरुद्वारे पहुंचे जहां पर जनता ने फूलमालाओं से स्वागत किया है व जनसमस्याएं सुनी तथा उनका समाधान का आश्वाशन दिया ।
वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। गन्ना दरों में वृद्धि, समयबद्ध भुगतान, और मिलों के आधुनिकीकरण जैसे कदम किसानों के जीवन स्तर में वास्तविक परिवर्तन ला रहे हैं।
विधायक आदेश सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि नादेही शुगर मिल क्षेत्र के किसानों की जीवनरेखा है। मिल की सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे गुणवत्तापूर्ण गन्ने की आपूर्ति करें ताकि उत्पादन बढ़े और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ हो।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में चल रही किसान हितैषी नीतियों के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष काशीपुर मनोज पाल,
अधिशासी निदेशक नादेही चीनी मिल चन्द्र सिंह इमलाल, सरदार कुलदीप सिंह, बलकार सिंह,रंजीत सिंह , बसंत सिंह, गुलजार सिंह,एवं जनप्रतिनिधि स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसानगण तथा मिल प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


