कांग्रेस के दिग्गज नेता और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने सिएम धामी से की मुलाकात,पूर्व विधायक द्वारा की इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा से अवगत कराया

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

देहरादून – कांग्रेस के दिग्गज नेता और किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक द्वारा मेरे लिए प्रयोग की गई अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उन्होंने पूर्व विधायक की अभद्र भाषा से सीएम धामी को अवगत कराया, इसके अलावा उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में अनेकों योजनाओं को पूरा किए जाने हेतु भी विस्तार पूर्वक बातचीत कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गंभीरता से बातचीत की, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

बेहड और पूर्व विधायक के बीच रहती है तनातनी

किच्छा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक तिलक राज बेहड के बीच हमेशा तलवारें म्यान से बाहर आती रहती है, अक्सर जनहित या अन्य किसी मुद्दे को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक होती रहती है, जिसके बाद किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने पूर्व विधायक की अभद्र भाषा को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया।


ख़बर शेयर करे -