
नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 5 घंटे में मिड डे मील बर्तन चोरी करने वाला आदतन अपराधी दबोचा
हल्द्वानी (नैनीताल) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी क्षेत्र के एक राजकीय विद्यालय से मिड डे मील के बर्तन चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने महज 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 जनवरी 2026 को श्रीमती हेमा पंत, प्रभारी प्रधानाध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर बताया कि 15 जनवरी 2026 की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर भोजनालय का ताला तोड़ दिया गया तथा 02 भगौने और 01 कुकर चोरी कर लिए गए।
तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 23/26, धारा 305ए/331(4) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक आरती द्वारा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से मिड डे मील बर्तनों की चोरी को लेकर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए चोरी की घटना के अनावरण के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा चोरी गए सामान की शत-प्रतिशत बरामदगी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
रिजवान पुत्र इस्तियाक उर्फ इस्तिहार, निवासी जवाहर नगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल।
बरामदगी का विवरण
02 भगौने
01 कुकर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में पूर्व से चोरी, आबकारी एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित कुल 10 अभियोग दर्ज हैं तथा वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक आरती – कोतवाली हल्द्वानी
कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी – कोतवाली हल्द्वानी
कांस्टेबल अनिल गिरी – कोतवाली हल्द्वानी
कांस्टेबल इशरार नवी – बहुद्देशीय भवन, हल्द्वानी
एसएसपी नैनीताल का विशेष संदेश
जनपद के सभी मिड डे मील संचालित विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यों से अपील की गई है कि विद्यालय परिसरों में विशेष सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या स्थानीय पुलिस को दें।


