भीमताल के ओखलढूंगा में श्री रामलीला मंदिर नाई में विघायक कैड़ा ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करे -

भीमताल – (गोविन्द रावत) नैनीताल जिले के भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत श्री रामलीला मंदिर नाई में अयोध्या धाम के भव्य श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर राम बारात एवं पूजा-अर्चना सहित भजन कीर्तन कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्रीरामचन्द्र जी का आशीर्वाद लिया। साथ ही भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया हैं।


ख़बर शेयर करे -
See also  कालाढूंगी_बरसात का जगह जगह पानी रुकने से नगर में मच्छरों काआतंक