आयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उधम सिंह नगर हाई अलर्ट मोड़ पर,जिले से लगने वाली सीमाओं पर बढ़ाई चौकसी

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – आयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उधम सिंह नगर हाई अलर्ट मोड़ पर है। जिले से लगनी वाली सीमाओं पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है वहीं हर आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा जनपद में आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। एस पी क्राइम चन्द्र शेखर घोडके और एस पी सिटी मनोज कत्याल ने खुद जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जरुरी दिशा निर्देशों दिए। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी भी गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। रामपुर और किच्छा की सीमाओं पर कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में आने वाले हर व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की जा रही है। वहीं आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा जसपुर बार्डर पर पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। इसके अलावा ज़िले से लगने वाले हर बार्डर पर पीएसी और पुलिस को तैनात किया गया है। इसके अलावा ज़िले के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं पुलिस कन्ट्रोल रूम में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा शहर में भारी पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है। जिले भर के पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में कड़ी नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित होने वाली हर रैली पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी थानों और पुलिस चौकियों को सतर्कता बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा खुफिया एजेंसियों को सतर्क किया गया है।

See also  हल्द्वानी_काठगोदाम में हाइवे पर बना वैली ब्रिज की मरम्मत के लिए 19 से 25 तक रहेगा बंद

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -