हल्द्वानी- हल्द्वानी से इस वक़्त की एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। आपको बता दें। उत्तराखंड की विजिलेंस टीम का रिश्वतखोर अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में हल्द्वानी सेक्टर की विजिलेंस टीम ने नगर निगम हल्द्वानी में छापेमारी कर एक जेई को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आपको बता दें सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को विजिलेंस टीम ने नगर निगम हल्द्वानी में छापेमारी की। टीम ने छापेमारी के दौरान नगर निगम में कार्यरत JE केवी उपाध्याय को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोप हैं कि जेई ने किसी कंपनी के कर्मी से रिश्वत की मांग की थीं। बताया जा रहा है कि स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम के एवज पर ₹25000 की रिश्वत मांग कर रहा था। फिलहाल बिजिलेंस की टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।