सर्द हवाओं के बीच विकास शर्मा ने किया जनसंपर्क इन वार्डों में दौड़ लगाई

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी के मेयर उम्मीदवार विकास शर्मा ने सर्द हवाओं में भी आम लोगों के बीच में जाने से अपने कदम पीछे नहीं हटाएं, रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 हरी नगर से मेडिसिटी कालौनी बिगवाडा भट्टा कालौनी सहित अन्य जगहों पर जनसंपर्क किया।

इस दौरान रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्रा नेत्रपाल मोर्या हिमांशु शुक्ला पार्षद प्रमोद शर्मा सुरेश कोली उपेन्द्र चौधरी फरजाना बेगम किशन शर्मा अमन विर्क हरिंदर शर्मा रचित सिंह जितेन संधू देव मेनन रजत अशोक विश्वास नमन,मोर सिंह हिमांशु विजय तोमर ने विकास के साथ विकास की गाथा लिखने के लिए दौड़ लगाई।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा नये आयाम स्थापित कर रही है और रुद्रपुर नगर निगम में भी फिर एक बार चुनाव जीत कर शहर को विकास के साथ विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, उन्होंने आम जनता से विकास शर्मा को भरी मतों से विजई बनाने का संकल्प लेने की अपील की।

वहीं विकास शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर में नयी मंडल स्थिति को स्थापित करने के लिए भाजपा को विजई रथ पर निरंतर सफलता हासिल हो रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सपनों को साकार करने के लिए फिर एक नगर निगम रुद्रपुर को भाजपा को सौंपे जाने का आव्हान किया।

उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों को भारी मतों से विजई बनाएं और मेयर सहित पार्षदों को विजई बनाकर रुद्रपुर का विकास भाजपा के हाथों में सौंपे।

See also  जूते चप्पल और कपड़े की दुकान में लगी भयंकर आग

ख़बर शेयर करे -