
ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला मुख्यालय रुद्रपुर के बर्चस्व रखने वाली मेयर सीट के भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित कर ही दिया।
तमाम कयासों को भाजपा ने अंतिम जामा पहना दिया इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने 40 पार्षदों की उम्मीदवार की सूची को अंतिम रूप दे दिया इस सूची में बीजेपी ने जिन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है उनमें अधिकांश पूर्व पार्षदों को अहमियत दी गई और जो कार्यकर्त्ता अपनी दावेदारी का दावा कर रहे उन्हें दूध में मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया गया।
हालांकि अभी तक विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप नहीं दिया, कयासों का धुआं हवा में उड़ गया है भाजपा के बहुत से कार्यकर्ताओं के निराशा हाथ लगी है।
भाजपा ने अपने इन आम चुनावों में मुस्लिम चेहरों को अहमियत नहीं दी है सिर्फ एक ऐसे व्यक्ति को भूत बंगला से उम्मीदवार बनाया है जो संगीन विवादों में घिरे रहता है फिलहाल अब कांग्रेस की घोषणा का इंतजार बाकी है।

