100वे दिन भी धरने पर डटे रहे ग्रामीण अब हल्द्वानी के एसडीएम कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन की तैयारी

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – (एम सलीम खान संवाददाता) बागजाला को राजस्व गांव बनाने की मांग को लेकर पिछले 100 दिनों से धरने पर डटे हुए ग्रामीणों का मनोबल टस से मस तक नहीं हुआ है और अब यह आंदोलनकारी हल्द्वानी के एसडीएम कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।

इस दौरान आनंद सिंह नेगी ने कहा शासन प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के बजाए उनकी अनदेखी की जा रही है उन्होंने कहा पिछले 100 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों की बुलंद आवाज़ न तो सरकार और न ही जिला प्रशासन के कानों तक पहुंच पाई है , उन्होंने बताया कि अब इस लड़ाई को आर पार का रुख देते हुए हल्द्वानी के एसडीएम कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बागजाला को सरकार की उजड़ने की साज़िश के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को आज 95 दिन पूरे हो गए हैं और मालिकाना अधिकार लेने बागजाला को राजस्व गांव बनाने पंचायत चुनावों में मताधिकार पुनः बहाल करने निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने जल जीवन मिशन योजना को पूरा करने हर घर नल टूटी सड़कों का निर्माण करने गौवंश संरक्षण अधिनियम के चलते आवरा सरकारी गौवंश से पशु पालकों किसानों राहगीरों को हो रहे जान-माल के नुकसान से निजात के लिए गौवंश की स्थिति के अनुसार सरकारी मूल्य निर्धारण कर सरकारी खरीद की गारंटी करने तक जारी रहेगा।

धरने के 95 दिन धरने स्थल पर पहुंचे लोगों ने अपने संबोधन में कहा कि जिस सरकार से अपने हक हुकूक की लड़ाई ग्रामीणों की एकता के दम पर लड़ रहे हैं वह लगातार हमारे आंदोलन को तोडने के लिए जाति धर्म और दलगत राजनीति का सहारा लेकर बांटने में लगी है।

See also  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, लोकसभा चुनावों को लेकर कहीं ये बातें

वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार आंदोलन की अनदेखी कर आंदोलन के 100वे दिन भी उनकी एकता को छिन्न-भिन्न नहीं कर पाई वक्ताओं ने कहा 25 नवंबर को हल्द्वानी के एसडीएम कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यदि फिर भी शासन प्रशासन जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया तो अनिश्चितकालीन ढेरा डालो घेरा डालो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

धरने के 95 दिन धरना स्थल पर अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी,भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष हरीश लोधी, पंकज अम्बेडकर, रितिक कान्त, आकाश भारती,प्रेम सिंह नयाल,हेमा, मीना भट्ट,असलम,अरनाम, हलक सिंह, सुलेमान मलिक,नसीम अहमद, शकील, पुष्पा देवी, मोहम्मद यासीन,मरुफ अली, सुनीता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -