रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) अंबेडकर युवा मंच के युवा नेता विशाल मेहरा ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि 16 दिसंबर को रुद्रपुर के गांधी पार्क में आयोजित आक्रोश जनसभा में विभिन्न धर्मों के अनुयायी अधिक अधिक से संख्या में भाग ले।
उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ इस जनसभा में बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों के अत्याचारों के खिलाफ सभी धर्म एक मंच पर नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम से तराई की कौमी एकता और अखंडता को ओर मजबूती मिलेगी, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के संयोजक एम सलीम खान ने एक बेहतरीन पहल की शुरुआत की है।
और इस कार्यक्रम में अलग-अलग राजनीति दलों, सामाजिक संगठनों व्यापार मंडल के जनप्रतिनिधि, धार्मिक गुरुओं द्वारा शिरकत की जा रही है, जिससे हमारे देश में एक बड़ा संदेश तो जाएगा ही साथ ही बांग्लादेश कट्टरपंथियों को भी एक अच्छा सबक मिलेगा, उन्होंने सभी वर्गों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि अब भाईचारो और देश की कौमी एकता को बढ़ावा देने का संकल्प लें।