कालाढूंगी- कालाढूंगी विधानसभा के वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ, लामाचौड़, हल्द्वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का एक दिवसीय मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला समन्वयक ललित मोहन पांडे द्वारा किया गया। इस दौरान पांडे ने कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थियों को मतदान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। तत्पश्चात मोनिका चौधरी, ब्लॉक कोआर्डिनेटर स्वीप द्वारा स्वयंसेवकों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के द्वारा वोटर आईडी बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही कई छात्रों और ग्राम गुनीपुर भौना के लोगों ने वोटर आईडी के लिए आवेदन किया। पांडे द्वारा स्वयंसेवक आराध्या मिश्रा, भवांशु पांडे तथा अभिषेक को कॉलेज छात्र एमबेस्डर नियुक्त किया गया। क्रार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमैन डा, चंद्र शेखर जोशी, निदेशक गौरव जोशी, स्वीप टीम के डा, प्रदीप उपाध्याय, राजेश लाल वर्मा, उपप्राचार्या डा, माधवी जोशी, डा, निधी कांडपाल, राजीव कुमार दूबे, एनएसएस प्रभारी कपिल नैनवाल, अभिमन्यु गांधी, समर माजिद आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।