हल्द्वानी_नैनीताल जिले में मतदान जारी,ये हैं निकायों में वोटिंग के आंकड़े – देखें आंकड़े

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम सहित अन्य नगर निकायों में आज मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। जिलेभर में कुल 402 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है, और सुबह 10:00 बजे तक दो घंटे में लगभग 10% मतदान हो चुका है।

मतदान प्रतिशत के आंकड़े इस प्रकार हैं:

रामनगर: 10.50%

नैनीताल: 9.74%

भीमताल: 11.06%

भवाली: 10.60%

लालकुआं: 14%

हल्द्वानी: 9.45%

कालाढूंगी: 11.55%

उत्तराखंड राज्य भर में दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आया। प्रदेश में 10 बजे तक करीब 12 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी।


ख़बर शेयर करे -