उत्तराखंड में ओलावृष्टि,आकाशीय बिजली और बर्फबारी की चेतावनी, 28 जनवरी तक अस्थिर रहेगा मौसम

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कई इलाकों में ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली और तेज़ हवाओं की भी चेतावनी दी गई है।

प्रदेश में लंबे समय से शुष्क मौसम बना हुआ है, जिससे सूखे जैसे हालात उभरने लगे हैं। किसान और आमजन दोनों ही बारिश का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि बीते दिनों मौसम विभाग की भविष्यवाणियां पूरी तरह साकार नहीं हो पाईं, लेकिन अब सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों सहित उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विशेष रूप से 2300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना अधिक बताई गई है।

तेज़ हवाएं और ओलावृष्टि का खतरा

प्रदेश के अन्य जिलों में ओलावृष्टि, गर्जन के साथ बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने के आसार हैं। इसे देखते हुए कई जनपदों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

देहरादून में दिन गर्म, शाम ठंडी

राजधानी देहरादून में गुरुवार को सुबह से तेज धूप खिली रही, जिससे दिन में गर्मी महसूस की गई। वहीं शाम होते ही सर्द हवाओं ने मौसम को ठंडा कर दिया और लोगों को ठिठुरन का अहसास हुआ।

See also  नैनीताल_जिलाधिकारी वंदना ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की समस्याएं सुनीं, शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा

हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि इसके बाद दो-तीन दिनों में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने के भी संकेत हैं।

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है। प्रदेश में 28 जनवरी तक मौसम का मिज़ाज अस्थिर बने रहने की संभावना है।


ख़बर शेयर करे -