भारी बारिश की चेतावनी: कल नैनीताल जिले में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद, प्रशासन अलर्ट पर

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – मौसम विभाग द्वारा 25 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिले में तेज बारिश की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जनपद के सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।


ख़बर शेयर करे -
See also  कांग्रेस के चुनाव को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता साजिद खान ने जो बातें टिकट बंटवारे के दौरान कही सत्यापित हुई