उत्तराखंड_विधायक और पूर्व विधायक के बीच गोलिबारी में बदली ज़ुबानी जंग – देखें गोलीबारी का वीडियो

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – उत्तराखंड से बड़ी खबर है जहां पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चेम्पियन ने विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर जाकर खुलेआम गोलियां चलाई हैं, बताया गया है कि दफ्तर पर उमेश कुमार मौजूद नही थे वरना बड़ी घटना होने की पूरी उम्मीद थी,उमेश कुमार के कुछ लोग पिटाई से घायल हुए हैं।

फेसबुक पर गाली गलौज से शुरू हुवा मामला अब गोलियों तक पहुच गया है और उत्तराखंड का पुलिस प्रशासन हर चीज़ से आंखें बंद कर शायद किसी बड़ी घटना होने का इंतज़ार कर रहा है, उमेश कुमार और प्रणव सिंह दोनो ही पक्ष अब उस हद तक पहुंच गए हैं जहां अब आम लोगों की जान को भी खतरा हो गया है।

भाजपा नेता प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच तनातनी का दौर रविवार को भी जारी रहा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के रूडकी स्थित दफ्तर पर पहुंच गए, जहां विधायक समर्थकों और प्रणव सिंह समर्थकों में मारपीट हो गई। इसके बाद प्रणव सिंह की ओर से फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच हालात को संभाला। इससे पहले भी दोनों पक्षों में कहासुनी और तनातनी हो चुकी है।

प्रणव सिंह के गुट के खानपुर विधायक उमेश कुमार के हमले के बाद उमेश कुमार अपने कार्यालय पहुंचे और फायरिंग देखकर आग बबूला हो गए। उन्होंने अपनी पिस्टल निकाली और प्रणव सिंह का पीछा करने के लिए दौड पडे हालांकि उनको पुलिस और समर्थकों ने रोक लिया। वहीं प्रणव सिंह ने फायरिंग का वीडियो पोस्ट करते हुए एक बार फिर आर पार की जंग की ओर इशारा किया है। फिलहाल पुलिस हरकत में आई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने कहा की इस मामले में किसी को नहीं बक्शा जाएगा और सख्त कार्यवाई की जाएगी।

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर तीन गाड़ियों में आए हमलावरो बरसाई आधाधुन गोलियां। आरोप हैं कि खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने वर्तमान खानपुर के विधायक के कार्यालय पर बरसाई गोलियां।उससे पहले कार्यकर्ता से मारपीट भी की 2 दिन से सोशल मीडिया पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रही थी जुबानी जंग। गोली चलने की आवाजों से सड़क पर चलने वाले लोगों में मची अफरातफरी । मौके पर भारी पुलिस बल तैनात। वर्तमान विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी घटनास्थल पहुंचे।

See also  यहाँ पहले पत्नी, फिर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी शादी, इसलिए दोनों ने लगा लिया मौत को गले - पढ़े

ख़बर शेयर करे -