हल्द्वानी_कटघरिया में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स की छत गिरी, दो मजदूर घायल – देखें वीडियो

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – हल्द्वानी शहर के कटघरिया क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स की छत अचानक भरभरा कर गिर गई।

जानकारी के मुताबिक हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि कॉम्प्लेक्स की छत डालने का काम चल रहा था, तभी शटरिंग कमजोर होने से लिंटल नीचे गिर गया। छत गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूर दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

घटना पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने जानकारी देत हुए बताया कि पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है और निर्माण स्थल को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के स्तर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे के लिए निर्माण कार्य में लापरवाही और नियमों की अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया है। हादसे के बाद प्राधिकरण की भूमिका और निरीक्षण व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठे हैं।

लोगों का कहना है कि अगर निर्माण से पहले सभी मानकों की जांच और निगरानी सही तरीके से की जाती तो ऐसी घटना से बचा जा सकता था। फिलहाल घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है और पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


ख़बर शेयर करे -
See also  22 जनवरी को अवकाश घोषित,पढ़े क्या है आदेश......