
लालकुआँ – (ज़फर अंसारी) अम्बेडकर नगर वार्ड एक में पिछले एक सप्ताह से टूटी हुई पाइप लाइन स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। कन्या इंटर कॉलेज के पास क्षतिग्रस्त पाइप से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी नालियों और सड़कों में बहकर बर्बाद हो रहा है, जिससे पानी की गंभीर हानि के साथ-साथ सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पानी संरक्षण को लेकर सरकार जहां अनेक योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं क्षेत्र में पीने योग्य पानी का यूं बहकर नष्ट होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों के अनुसार, समस्या की जानकारी कई बार संबंधित विभाग को दी गई, लेकिन अभी तक समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जल संस्थान के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी लेने पर भी संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि विभाग की उदासीनता के कारण पिछले कई दिनों से पानी की भारी बर्बादी हो रही है और स्थिति चिंताजनक होती जा रही है।
देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की सूचना जल विभाग के अधिशासी अभियंता को दी गई है और पाइप लाइन को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मरम्मत कार्य नहीं किया गया, तो नगरवासी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और जल संस्थान से जल्द कार्रवाई कर पाइप लाइन की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके और क्षेत्र की समस्याएं कम हो सकें।


