वार्ड नंबर 27 में बदलाव की लहर आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां के सामने बौने साबित हो रहे अन्य उम्मीदवार – एम सलीम खान

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – नगर निगम रुद्रपुर के चुनाव में वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी सुभाष कालोनी गल्ला मंडी में बदलाव का परचम लहराने जा रहा है, और इस बार वार्ड की सम्मानित जनता झाड़ू को मत देना का संकल्प ले चुकी है,यह कहना है वरिष्ठ दिव्यांग नेता और सर्व धर्म एकता मंच ऊधम सिंह नगर के कार्यकारी अध्यक्ष एम सलीम खान,

उन्होंने कहा कि मौजूदा निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 27 विकास कार्यों में पिछड़ दिखाई दे रहा है जहां भी चलें जाए वहा आम आदमी सड़क पानी बिजली की समस्याओं से रूबरू करते हुए पूर्व के जनप्रतिनिधि के गुस्से का इजहार कर रहा है और इस बार वार्ड की सम्मानित जनता ऐसे नकारात्मक लोगों को खदेड़ने का मन बना चुकी है।

उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 27 की सम्मानित जनता को विकास के नाम पर सिर्फ गुमराह करने का काम किया है, उन्होंने कहा सुभाष कालोनी में सड़कों की जर्जर स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि सुभाष कालोनी के सम्मानित मतदाताओं को विकास कार्यों में पूरी तरह अनदेखा कर उनके कीमती मतों को हासिल कर अपने हितों की पूर्ति करने का काम किया है और आम जनता को सिर्फ ईश्वर के सहारे छोड़ दिया गया है।

ऐसे में पूर्व जनप्रतिनिधि किस मुह से आम जनता से वोट मांगने जा रहे हैं और किन विकास कार्यों का हवाला दे रहे यह बात समझ से परे है, उन्होंने कहा कि इस बार वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां को भरी मतों से जीत दिलाने में पूरी सहभागिता सुनिश्चित करें, जिससे वार्ड में सफाई व्यवस्था सड़क पानी बिजली जैसी जटिल समस्याओं का युद्ध स्तर पर निराकरण हो सकें।

उन्होंने कहा कि वार्ड की सम्मानित जनता ऐसे लोगों को बेहतर सबक सिखाने में अहम भूमिका निभा कर बहरी लोगों को उखाड़ फेंके और जो आपका नहीं हो सकता है वो फिर पांच सालों तक आपको पूरी तरह से धिकर देंगे इसलिए इस बार एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखनी वाली अपनी बहन बहु और बेटी को चुने ताकि आपको विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा सके।


ख़बर शेयर करे -