रुद्रपुर में केन्द्रीय विद्यालय का रास्ता साफ विधायक शिव अरोरा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहीं ये बातें

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – शहर विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यलय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि उनके दो साल के कार्यकाल का पूरा हो गया है, उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास रहा है कि रुद्रपुर में शिक्षा का स्तर पहले पायदान पर हो, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से आग्रह किया था कि रुद्रपुर में एक केन्द्रीय विद्यालय आवश्यक होने चाहिए,जिसका लिखित प्रस्ताव उनके द्वारा दिया गया था, शहर विधायक शिव अरोरा ने बताया कि उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन शिक्षा विभाग के उदासीन दृष्टिकोण से यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, शिक्षा विभाग ने कहा था कि रुद्रपुर में केन्द्रीय विद्यालय के उपयुक्त भूमि उपलब्ध नहीं है, जिसके बाद शहर विधायक शिव अरोरा को बड़ी हैरानी हुई और उन्होंने अपने स्तर पर गंभीरता दिखाते हुए एन झा इंटर कालेज में 5 एकड़ जमीन को चिन्हित कराया, जिसमें आपत्ति अनापत्ति की प्रक्रिया पूरी होकर जिला अधिकारी उदयराज सिंह के जरिए से 21 म ई 2024 को यह शिक्षा सचिव माध्यमिक शिक्षा को उक्त 5 एकड़ जमीन हस्तांतरण करने हेतु पत्राचार किया गया, उन्होंने कहा कि यह बड़ा हर्ष का विषय है, जिसके तुरंत बाद जमीन केन्द्रीय विद्यालय के नाम पर हस्तांतरित होते ही रुद्रपुर में केन्द्रीय विद्यालय के निमार्ण कार्य को हरी झंडी मिल जाएगी, उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से रुद्रपुर में शिक्षा के क्षेत्र में यह केन्द्रीय विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा।

शहर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि आजादी के बाद से रूद्रपुर शहर में सरकारी इंटर कालेज का निर्माण नहीं हुआ सिर्फ एन झा इंटर कालेज व बालिकाओं के लिए जी जी आई सी इंटर कालेज के सिवा अन्य कोई कालेज के निर्माण हेतु किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस मामले में रुचि नहीं दिखाई तो उनके विधायक निर्वाचित होते ही उन्होंने ट्रांजिट कैंप, संजय नगर खेड़ा,बंद ईपुरा,की जन संख्या को ध्यान में रखते हुए गंगापुर रोड़ स्थित शैलजा फार्म में इंटर कालेज निर्माण का प्रस्ताव जिला शिक्षा विभाग को तैयार करने को कहा गया,यह प्रस्ताव मौजूदा वक्त में जिला अधिकारी के जरिए शासन स्तर पर पहुंच चूका है,शहर विधायक शिव अरोरा ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश पर एस डी एम ने भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, जैसे ही जमीन हस्तांतरण का काम पूरा हो जाएगा निर्माण के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल होगी, क्योंकि शासन स्तर पर पहले यह प्रस्ताव पहुचया जा चुका है,जिस पर शहर विधायक शिव अरोरा की सीएम पुष्कर सिंह धामी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से बातचीत हो गई है, भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होते ही हम इंटर कालेज निर्माण की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे उन्होंने कहा कि निश्चित ही शिक्षा के स्तर को ओर भी बेहतर बनाया जा रहा है हमारे गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया हो सकेगी।

शहर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर में मुख्य विषय इस भीषण गर्मी में आए दिन शहर में आगजनी की गंभीर समस्याएं सामने आ रही है, हालांकि शहर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि अग्निशमन महकमा अपने स्तर पर बेहतर काम कर रहा है, और ऐसी किसी भी घटना का होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु अपनी ओर से बेहतर काम कर रही है, लेकिन हमें एक विषय याद आ रहा है कि आगजनी की घटना के वक्त फायर हाइड्रोड के रिफिल पाइंट काम होने के कारण काफी बार दूर दराज के इलाकों में अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को पुनः चक्कर लगाने में वक्त लगता है, जिसकी वजह से काफी बार पीड़ित का नुक़सान अधिक हो जाता है, शहर विधायक ने कहा कि भीषण गर्मी का प्रकोप इतना अधिक है कि जगह जगह आग लगने की सूचना मिलती रहती है, उन्होंने बताया कि मौजूदा वक्त में 23 स्थानों पर हाइडेड पाइंट काम कर रहे हैं,22 क्रियाशील नहीं है, उन्होंने कहा जल संस्थान को शीघ्र से शीघ्र निर्देशित किया गया है खराब पड़े हाइड्रेड पाइंट को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए , उनको सुचारू रूप से कराया जाए, विधायक शिव अरोरा ने कहा कि फायर ब्रिगेड पाइंट की संख्या दो गुनी की जाएगी इसके लिए वह प्रस्ताव बनाकर तैयार करे, विधायक ने अपने स्तर पर उनको शासन स्तर से करवा कर जिला योजना के जरिए से लगवाने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि हमारे ट्रांजिट कैंप, रम्पुरा में घानी आबादी वाले इलाके हैं,इसे देखते हुए उन इलाकों के आसपास नये हाइडेड पाइंट लगाएं जाएंगे और आग जैसी घटनाएं होने पर नजदीक में रिफिल पाइंट होने से बड़ी घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी, उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में फायर ब्रिगेड के पास 7 दमकल वाहन है, जिसमें 4 शहरी क्षेत्र में है, और 3 सिडकुल क्षेत्र में काम कर रहे हैं, दमकल वाहनों की संख्या बढ़ाने की बेहद जरूरत है, इसको देखते हुए स्वयं सीएम धामी से बातचीत करेंगे, और आधुनिक युग टेक्नोलॉजी का है जिनको देखते हुए हमारे अग्निशमन विभाग के कर्मियों के पास नये एकयचम्नेट संसाधन हो जिसको बेहतर तरीके से जनता को सुविधा मिल सके, जनता इसे उपयोग कर सकें इसके लिए भी विभाग को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है।


ख़बर शेयर करे -