
ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक अरसे से शहर के गांधी पार्क में आमरण अनशन कर रहे डोल्फिन श्रमिकों के समर्थन में आखिकार जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने अपनी हाजिरी दे दी है, बताते चलें कि उनके उदासीन रवैए को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद अगर सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के कुछ जमीन स्तर के नेताओं ने कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा को जगाने में अहम भूमिका निभाई जिसके बाद जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने अपने महलों से बाहर का रुख अख्तियार किया।
और वो भी सीधे ऊधम सिंह नगर के जिलाअधिकारी उदयराज सिंह के कार्यलय में जा पहुंचे कांग्रेस के चिंतित पदाधिकारियों के साथ मिलकर डीएम उदयराज सिंह से बातचीत की और आमरण अनशन पर बैठे डोल्फिन श्रमिको की मांगों को लेकर तत्काल से पूरा किए जाने की मांग करते हुए इस मामले में डीएम उदयराज सिंह से हस्तक्षेप करने की मांग उठाई, डोल्फिन श्रमिकों के आंदोलन कर रहे श्रमिकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर कांग्रेस का एक शिष्टमंडल सोमवार को जिले के मुखिया उदयराज सिंह से मुलाकात करने पहुंचा।
जहां आमरण-अनशन पर बैठे मजदूरों की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा दिया गया इस ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि पिछले लंबे अर्से से गांधी पार्क में आमरण अनशन/धरना दे रहे श्रमिकों की न्याय पद्धति मांगों को तुरंत मान लिया जाए और उन्हें ससम्मान कंपनी में वापस काम पर लिया जाए, वहीं जिलाअधिकारी उदयराज सिंह ने कांग्रेस के इस शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया कि वह इस मामले में उप श्रमायुक्त से बातचीत कर खुद भी समझौता के हर प्रयास कर श्रमिकों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाने की पहल करेंगे।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, पूर्व दर्जा मंत्री हरीश बाबरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल कृष्ण भसीन, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता साजिद खान, महिला कांग्रेस कमेटी के महिला महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली, महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री योगेश चौहान, सचिव मनोज कुमार सिंह, निवर्तमान पार्षद राजेश कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरशद खा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव रामधारी गंगवार, पूर्व सभासद सलीम अहमद खां, डोल्फिन के विक्की, सोनू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

