क्या कहती है वार्ड नंबर 27 की आम जनता किसका होगा बेंड पार और कौन गिरेगा मुंह के बल – पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निकाय चुनावों को राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया और विभिन्न राजनीतिक दलों ने निकाय में अपनी जीत का मंसूबा बनने की तैयारी शुरू कर दी, रुद्रपुर नगर निगम की बर्चस्व वाली नगर निगम की मेयर सीट को कब्जने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर पिछले दस सालों से अपना कब्जा बरकरार रखी हुई तो इस बार भी भाजपा इस सीट पर अपना बर्चस्व क़ायम रखना चाहतीं हैं और विपक्षी दल कांग्रेस को पीछे छोड़ने का मंसूबा बना रही है, लेकिन इस बार निकाय चुनावों में कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा को कड़ी टक्कर देने के एक मजबूत रणनीति तैयार कर रही है और नगर निगम रुद्रपुर की मेयर सीट को कब्जने का पुख्ता इंतजाम कर रहीं।

लेकिन कांग्रेस इस बार बहुत से वार्डों में पार्षदों की सीटें पर हार सकती है संभवत कांग्रेस जिन चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है उन चेहरों को अंदरुनी तौर बड़ा विरोध किया जा रहा है बल्कि यह विरोध कोई ओर नहीं बल्कि इन वार्डों के मतदाताओं द्वारा ही किया जा रहा है, सबसे पहले बात करते हैं वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी की जहां पिछले दस सालों से शर्मा बंधुओं का कब्जा है।

और इस वार्ड से कांग्रेस के दिए टिकट पर कांग्रेस नेता मधु शर्मा बीता निकाय चुनाव जीती, मधु शर्मा चुनाव जीतने के बाद गुमशुदा हो गई और और उनके सुपुत्र पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा उनके कामकाज को संभालते हुए दिखाई दिए मधु शर्मा ने बीते पांच सालों में कभी भी वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी में झांक कर नहीं देखा और जिसे ही आगामी निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई तो मधु शर्मा बिल से बाहर आईं।

See also  वेंडिंग जोन में दुकानों का शुल्क हुआ निर्धारित,व्यापारियों की सहमति से तय हुआ मूल्य, जल्द ही मुख्यमंत्री सौंपेंगे दुकानों की चाबी

और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के दरबार में दावेदारी पेश करने जा पहुंची, और फिर एक लापता होने के लिए मैदान में आ गयी, यह एक ओर बात बताते चलें कि इन सीट पर पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा ने एक गेम खेलने का भरसक प्रयास किया और वो गेम यह था कि उन्होंने कांग्रेसी नेता अरशद खा की पुत्रवधू श्रीमती जेबा खान की दावेदारी को दबाने के अनन फनन में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड को बिना किसी राय मशविरे के वार्ड के छत्तरी चौंक पर अमित्रत कर दिया।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड भी बिना किसी गहन विचार विमर्श के मौके पर पहुंच गए और वहां मौजूद गिने-चुने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार और वार्ड नंबर 27 से शर्मा परिवार को मौका दे दीजिए,बेहड ने जैसे ही इतना कहा तो वहां हंगामा खड़ा हो गया और कांग्रेस नेता ही मधु शर्मा का विरोध करने लगे इनका कहना था कि पूर्व पार्षद मधु शर्मा ने बीते पांच सालों में अपना मुंह तक नहीं दिखाया और वार्ड की जटिल समस्याओं को लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखाई इसलिए इस बार परिवर्तन होना चाहिए और मधु शर्मा के अलावा किसी अन्य मुस्लिम चेहरे को कांग्रेस टिकट दे।

यहां पर शर्मा बंधुओं ने चाल चली और अपना विरोध देखते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के सामने पोल खुलने के डर से विरोध कर रहे लोगों को खामोश करने लगे जिस पर विधायक तिलक राज बेहड भंडार उठें और उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का कांग्रेस अवसर देती और उन्होंने शर्मा बंधुओं को हड़कते हुए कहा कि अगर तुम लोग बीच में बोले तो मैं यहां से चला जाऊंगा,यह सुनते ही शर्मा बंधुओं के चेहरे का रंग बदल गया और जीत का दावा करने वाले पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा और उनके भाईयों ने वहां मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलक राज बेहड की बात का सम्मान भी नहीं रखा और विरोध करने वाले लोगों को खामोश करते रहे मधु शर्मा और शर्मा परिवार का तगड़ा विरोध देखकर विधायक तिलक राज बेहड वहां से वापस लौट गए।

See also  हल्द्वानी_वृक्षारोपण कर नैनीताल पुलिस ने पूरे उत्साह के साथ मनाया लोकपर्व "हरेला"

वहां मौजूद मतदाताओं का कहना था कि वार्ड से संबंधित जटिल मुद्दों को लेकर हम लोग अपने स्तर से नगर निगम रुद्रपुर के सहयोग से संबंध स्थापित कर जन समस्याओं का निराकरण करते हैं और बहुत सी समस्याओं का निराकरण सीएम हेल्पलाइन से कराया गया है और हम लोगों ने दस सालों तक इन लोगों को झेल लिया अब वार्ड में परिवर्तन जरूरी है, इसके बाद हमने स्थानीय मतदाताओं की नवज टटोली तो बहुत से मुस्लिम मतदाताओं ने अपने राय से हमें अवगत कराया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता ने वार्ड में पैदा हुईं समस्याओं का निराकरण कराने में अहम भूमिका निभाई है और इस बात को वार्ड वासियों को भी अच्छी तरह पता है बार बार फोन करने पर मधु शर्मा वार्ड में नहीं आती है।

क्योंकि मधु शर्मा किच्छा रोड़ स्थित रामनगर में रहती हैं इसलिए इस बार वार्ड में किसी स्थानीय उम्मीदवार को कांग्रेस मौका देगी नहीं तो हम किसी भी सूरत में मधु शर्मा को बर्दाश्त नहीं करेंगे, फिलहाल आम मतदाताओं का रुख देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी की पार्षद की सीट ऐसे स्थिति में कांग्रेस के हाथों से छीन जाएगी अगर कांग्रेस ने फिर एक शर्मा परिवार पर दांव लगाया तो, यहां ये भी बता दें कि इसी वार्ड से एक ओर महिला उम्मीदवार मैदान में हैं और उनका राजनीतिक भविष्य नहीं है ऐसी स्थिति में आबिदा ताहिर का भविष्य भी अंधकार में है।

हां अगर कांग्रेस उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित करती है तो शायद आबिदा ताहिर इस चुनाव में जीत की दहलीज तक पहुंच पाए,ऐसी स्थिति में कांग्रेस का मुसलमानों के प्रति निष्ठा और लागन को भी देखने को मिलेगा कांग्रेस हमेशा से मुस्लिम मतदाताओं का धुर्वीकरण करती चली आ रही कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिमों को ठगने का काम किया और उन्हें अपना निशाना बनाया है इस बार कांग्रेस वार्ड नंबर 27 से किसे टिकट देती है क्या कांग्रेस किसी मुस्लिम महिला को अपना उम्मीदवार बनाएगी या फिर एक बार मुस्लिम को चक्की में पीस कर सिर्फ वोट हथियाने का मंसूबा बना चुकी है,।

See also  उत्तराखंड_विधायक कार्यालय के बाहर गोली प्रकरण में एसएसपी ने दिए जांच के आदेश - पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -