कांवड़ यात्रा एवं महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कांवड़ियों हेतु ऊधम सिंह नगर पुलिस की व्यवस्था को क्या बोले एस एस पी टीसी

ख़बर शेयर करे -

कांवड़ यात्रा एवं महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कांवड़ियों हेतु ऊधम सिंह नगर पुलिस की क्या है व्यवस्था आइए डालते हैं एक नजर,

रुद्रपुर-मौजूदा समय प्रचलित कांवड़ यात्रा एवं महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कांवड़ियों श्रद्धालुओं द्वारा हरिद्वार से कांवड़ में जल लेकर आते हैं, उनके आवागमन के मार्गों पर किसी भी तरह के अवरोध उत्पन्न नहीं होने पाए इसके लिए कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्गों एवं 1 किलोमीटर की दूरी के इर्द-गिर्द अण्डा मीठ मछली की सभी दुकानों को 5 मार्च से 8 मार्च तक बंद रखा जाएगा, कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न नहीं होना चाहिए, कानून शांति व्यवस्था बनाए रखने कांवड़ यात्रा को लेकर सभी प्रभारी सतर्क रहें तथा कांवड़ यात्रा मार्गो पर निरन्तर मोबाइल पर रहेंगे, कांवड़ यात्रा मार्गो पर कांवड़ियों श्रद्धालुओं को जाम जैसी स्थिति से असुविधा न हो, कांवड़ियों पर किसी तरह के विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर निस्तारण कराएंगे संबंधित सेक्टर प्रभारी सर्किल प्रभारी उपरोक्त बिंदुओं का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे, कांवड़ियों पर किसी भी प्रकार की विवादित वस्तु फेंके जाने जैसी घटना घटित न होने पाए,इस संबंध में किसी भी प्रकार की उदासीनता लापरवाही के लिए स्वयं सेक्टर प्रभारी सर्किल प्रभारी उत्तरदाई होंगे, ऐसे व्यक्तियों जो झूठी अफवाहों फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं को पूर्व में ही चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं,

जानिए इन सब बातों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने मीडिया से क्या कहा देखिए वीडियो।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -