रुद्रपुर – जो बोले सो निहाल संत श्री आकार से गूंज उठा शहर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाला गया नगर कीर्तन

ख़बर शेयर करे -

जगह जगह संगत का भव्य स्वागत फूलों की वर्ष की गई

विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

मुस्लिम समाज ने शहर की जामा मस्जिद के संगत का भव्य स्वागत किया

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) सीख धर्म के गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, शहर के श्री गुरु नानक इंटर कालेज से शुरू किए गए नगर कीर्तन को मुख्य बाजार,भगत सिंह चौक, गल्ला मंडी से होते हुए काशीपुर रोड़ से इंदिरा गांधी चौक से नैना दिल्ली हाइवे से होते गांधी पार्क और फिर मैंन बाजार से गुरु द्वार श्री गुरु नानक गोल मार्केट पर सम्पन्न हुआ।

इस दौरान नगर कीर्तन में शामिल संगत का जगह-जगह भव्य स्वागत किया और फूलों की वर्ष की गई, इस दौरान नगर कीर्तन का भव्य स्वागत करते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक जनप्रतिनिधियों ने श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की बधाई दी, नगर कीर्तन में शामिल संगत ने गुरुवाणी का जाप करते हुए जो बोले सो निहाल संत श्री आकार से आकाश से आकाश गूंज उठा,इस दौरान दरबार साहिब की नयी पालकी साहब मुख्य आकर्षण रही।

वहीं नगर कीर्तन में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, श्री गुरु नानक इंटर कालेज से विभिन्न सदनों ने नगर कीर्तन में प्रतिभाग किया,माता गुजरी देवी सदन सहित अन्य सदनों ने हिस्सा लिया, इस दौरान सरदार साहब की फूलों की वर्ष आकर्षण का केंद्र बन गई, वहीं श्री गुरु नानक देव जी की एक पटकथा ने मनमोह लिया जिसमें दर्शाया गया था कि श्री गुरु नानक देव जी एक गांव में पहुंचे।

See also  और मोदी/किसान मैदान की सफाई में जुटे भाजपाई

और एक धनी व्यक्ति ने उन्हें बहुत से पकवान पेश किए लेकिन श्री गुरु नानक देव जी ने एक गरीब व्यक्ति के घर से रोटियां मंगाई और श्री गुरु नानक देव जी ने पहले गरीब व्यक्ति की रोटियों को निचोड़ तो उनमें से दुध निकला और अमीर आदमी की रोटियों को निचोड़ तो उनमें से खून निकलने लगा,इसका अर्थ था मेहनत की रोटी हमेशा सबसे ज्यादा कीमती है लेकिन हराम की कमाई की रोटियों सुख देने नहीं देती, नगर कीर्तन में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं को बिखेर दिया, वहीं, महिलाओं ने गुरुवाणी से नगर कीर्तन में माहौल भक्तिमय कर दिया।

नगर कीर्तन में पांच प्यारों को शामिल किया गया था, और छोटे छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से नगर कीर्तन में अलग ही छंटा बिखेर दी, नगर कीर्तन में सिख समाज के अनुयाई नंगे पैर संगत की सेवा कर रहे हैं, संगत का जस्ता सड़क पर झाड़ू लगा रहा था तो एक जत्था संगत को अल्प खान पान की सेवा कर रहा था,सिख समाज के युवाओं ने संगत की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली हुई थी, वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात था, रुद्रपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन बुधनी, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र खत्री, आदर्श पुलिस चौकी सुरेन्द्र बिष्ट सहित अन्य पुलिस अधिकारी संगत की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए थे, नगर कीर्तन का समापन गुरु द्वार श्री गुरु नानक सभा गोल मार्केट पर सम्पन्न हुआ, जिसके बाद संगत ने गुरु घर का प्रसाद ग्रहण किया,इस दौरान गुरु द्वार श्री गुरु नानक प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी अजमेर सिंह, हरेंद्र सिंह,सुरमुख सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल, रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कओषध संदीप राव, महामंत्री मनोज छाबड़ा, देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह,चाचू, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, गुरमीत सिंह गोगी, महेंद्र सिंह, कांग्रेस नेत्री श्रीमती मीना शर्मा, अनिल शर्मा,उमा सरकार, सहित अन्य लोग मौजूद थे,

See also  नेता जी के मनसूबो पर फिर गया पानी आड़े आई नारी शक्ति

महापौर विकास शर्मा ने संगत का किया भव्य स्वागत

रुद्रपुर नगर निगम के नजदीक नगर कीर्तन के पहुंचते ही महापौर विकास शर्मा सहित नगर निगम प्रशासन ने संगत का भव्य स्वागत किया, महापौर विकास शर्मा ने संगत को गुरु पर्व की बधाई दी इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने समाज में फैली बुराईयों का अंत कर सबको एक साथ चलने का उपदेश दिया था हम भी श्री गुरु नानक देव जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज में फैली बुराइयों का अंत करना चाहिए, जिसमें समाज को मजबूत सूत्र में पिरोकर समाज को एक साथ किया जा सके।

मुस्लिम समाज ने किया संगत का भव्य स्वागत

शहर की जामा मस्जिद के नजदीक मुस्लिम समाज ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन में शामिल संगत का भव्य स्वागत किया और फूलों की वर्ष की इसके अलावा नगर कीर्तन में शामिल संगत के सूक्ष जलपान की व्यवस्था की गई मुस्लिम समाज से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने संगत का भव्य स्वागत करते हुए श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर संगत को बधाई दी और समाज को एक सूत्र में पिरोकर सर्व धर्म एकता का संदेश दिया।

इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि बाबू खान, अरशद खा, पूर्व सभासद सलीम अहमद खा,हाजी डॉ सोनू खान,खलीक बेग उर्फ गुड्डू बेग, उत्तरांचल विकलांग जन परामर्श दात्री समिति के पूर्व विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पत्रकार एम सलीम खान, फ़ैज़ राज खान, बाबू अहमद मसूरी,अनीस अहमद, शरीफ खा वारसी, नाजिश कलीम, विक्की,फैसल कुरैशी, तरमीम अली डॉ अजहर खान, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

See also  खटीमा ब्लॉक के जमौर में “उड़ान-उधम सिंह नगर आरोग्य अभियान” के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

ख़बर शेयर करे -