रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एक पत्रकार ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से एक सवाल क्या पूछा उसके लिए मुसीबत खड़ी हो गई और पुलिस उसके पीछे नहा धोकर पड़ गई,दर असल करीब दो दिन पहले शहर के डीडी चौंक पर यातायात पुलिस और सीपीयू पुलिस ने संयुक्त रूप से यातायात चौपाल का आयोजन किया था।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और एस पी सिटी मनोज कत्याल और सहायक पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी निहारिका तोमर भी मौजूद थे, और बड़ी संख्या में शहर के कलम नवीस भी मौजूद थे, इस दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने एक व्यक्ति को सम्मानित किया तो समाचार इंडिया के पत्रकार महेन्द्र पाल मौर्य ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से एक सवाल पूछ लिया।
जिसे सुनकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा आग बबूला हो गए और उन्होंने पत्रकार को जेल भेजने तक बात कह डाली वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने इस मामले को लेकर नाराज़गी जताई है जिसके बाद पत्रकार महेन्द्र पाल मौर्य की सड़क किनारे खड़ी बाइक को भी सीज कर दिया।
सवाल सुनकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पत्रकार से कहा कि तुम्हें सवाल पूछने का अधिकार नहीं है, तुम एक अधिकारी से सवाल कैसे पूछ सकते हैं और यह जरूरी नहीं है कि अधिकरी तुम्हारे हर सवाल का जवाब दे, इस मामले को लेकर शहर के पत्रकारों में भारी रोष है, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के इस व्यवहार की खबरें अखबारों में सुर्खियां बटोर रही है।
![](https://citynewsuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240924-WA0004.jpg)
![](https://citynewsuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240707_004209.jpg)