रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) भाजपा के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी के सत्ताधारी नेताओं को अपने निशाने पर लिए, और उन्होंने जो बातें इस प्रेस वार्ता में कहीं उनसे लगता है कि भाजपा नेता सत्ता की आड़ में जिला मुख्यालय रुद्रपुर में लाखों करोड़ों रुपए की सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास कर रहे हैं।
यह हम नहीं बल्कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने साफ लफ्जों में कहा है, उन्होंने उग्र तेवर इख्तियार करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर में अलग-अलग हिस्सों में खाली पड़ी सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता धन अर्जित करने की फिराक में है, लेकिन राजकुमार ठुकराल उनके मंसूबों को किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने देंगे।
उन्होंने रुद्रपुर की बहुत सी सरकारी जमीनों का जिक्र करते हुए वह कुछ सफेद पोश भाजपा नेताओं पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि धन अर्जित करने के मकसद से यह लोग सत्ता की आड़ में इन जमीनों को कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले इन्हें राजकुमार ठुकराल से टकराना होगा, उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने अपने खडकाल में जो विकास कार्य किए हैं उन्हें करने के लिए इन लोगों को सात जन्म ओर लेने होंगे।
पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को कहा रुद्रपुर के आम नागरिकों को किसी काम के तेहसील किच्छा भागना पड़ता था, रुद्रपुर में तेहसील वह अपने कार्यकाल में लेकर आए और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनकी अध्यक्षता में उसका उद्घाटन किया, रुद्रपुर में टांसपोर्ट नगर की स्थापना की, गल्ला मंडी की स्थापना उनके कार्यकाल में हुई, नजूल भूमि पर मालिकाना हक का शासनादेश वहीं लेकर आए, उन्होंने चुनौती दी कि आए कोई सामने और बताएं किसी भी एक रुद्रपुर के रहने वाले को नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिया गया हो या उसके नाम से रजिस्ट्री की गई, उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सिर्फ और सिर्फ जनता को ठगने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा नगर पालिका परिषद का चैयरमेन रहने के दौरान मेरे द्वारा नगर में विभिन्न द्वारो का निर्माण कार्य कराया गया, लेकिन शहर के दो द्वारो को तोड दिया गया जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वार गांधी कालोनी और जमा मस्जिद के सामने में बनाए गए वीर अब्दुल हमीद द्वार शामिल हैं, उन्होंने वीर अब्दुल हमीद के साहस का जिक्र करते हुए कहा जिस वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के 65 टैंकों को तहस-नहस कर दिया था और 66वे टैक को तहस-नहस करने के दौरान वीर गति को प्राप्त हो गये थे ऐसे परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद द्वार को नगर निगम रुद्रपुर ने तहस नहस कर दिया,यह हमारे शहर का दुर्भाग्य है।
उन्होंने कहा मेरे खिलाफ 26 से अधिक झूठे मुकदमे दर्ज किए गए, मेरे घर की कुर्की हो गई मैं करीब 6 महीने तक अपने परिवार से दूर रहा, लेकिन विष्णु भगवान की अदालत से मुझे इंसाफ मिला और मैं ब इज्जत बरी हो गया, उन्होंने कहा कि मेरा टिकट कटावा दिया गया, मेरे खिलाफ झूठे षड्यंत्र रचे गए, लेकिन फिर भी राजकुमार पूरे साहस से डटा रहा और निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव लडा उन्होंने कहा हालांकि में चुनाव हार गया।
यह उन्होंने अपनी गलती को भी स्वीकार किया कि कहा कि काश मैं उस समय कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड जाता तो आज मैं रुद्रपुर का विधायक का होता, लेकिन प्रभु इच्छा के किसकी चलीं है, यहां उन्होंने एक बात को पूरी तरह से साफ कर दिया कि रुद्रपुर नगर निगम की मेयर की सीट समान्य हुईं तो उनके भाई संजय ठुकराल इस चुनाव को हार हाल में लड़ेंगे और भाजपा के सामने राजकुमार ठुकराल खड़ा होगा ।