ठुकराल के मुकाबले भाजपा किसे बनाएगी मेयर का दावेदार भाजपा के पास भी है एक मुस्लिम सशक्त मुस्लिम उम्मीदवार – पढ़ें यह खबर

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला मुख्यालय रुद्रपुर की मेयर की कुर्सी खुद में बड़ा वर्चस्व रखतीं हैं और यह बात हकीकत है जिस पार्टी का मेयर बनता है उसी पार्टी का चुनाव विधायक भी जीत जाता है।

मसलन जैसे पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने भाजपा से टिकट लेकर मेयर का चुनाव जीता और फिर विधानसभा क्षेत्र रुद्रपुर से भाजपा के विधायक शिव अरोरा ने चुनाव जीता यह पुरानी परम्परा चली आ रही ऐसे में रुद्रपुर नगर निगम की मेयर की कुर्सी को हत्याने के लिए कांग्रेस भाजपा के बागी पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को मैदान में उतरने का पूरा मन बना चुकी है।

तो ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा को भी इस सीट से एक मजबूत उम्मीदवार की बेहद जरूरत है और भारतीय जनता पार्टी राजकुमार ठुकराल के सामने एक ऐसे चेहरे पर दांव लगा दे जो पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को कड़ी शिकस्त देने का माआदा रखता हो यह जंग बेहद दिलचस्प बन जाएंगी, भारतीय जनता पार्टी हमेशा मुस्लिम मतों पर सेंध लगाने का प्रयास करती है।

लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाती है ऐसे में भाजपा को रुद्रपुर नगर निगम की मेयर सीट के किसी ऐसे उम्मीदवार की जरूरत है जो आसानी से मुस्लिम मतों को अपने पाले में खेच ले और भाजपा के पास ऐसे शख्स की कमी नहीं है लंबे अर्से से भाजपा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यकारणी के सदस्य डा शाह खान राजशाही भाजपा के तुर्बत के इक्का साबित हो सकतें हैं।

बेदाग छवि और सरल स्वभाव वाले डा शाह खान राजशाही भाजपा के निष्ठावान नेताओं में शुमार है और मुस्लिम समुदाय में खासी अहमियत रखते हैं इसके अलावा उनका किरदार उतना ही उज्वल है जैसे दूध की सफेदी शाह खान मुस्लिम समाज में मजबूत पकड़ रखते हैं और शहर की बिखरी हुई मुस्लिम समाज की ओछी राजनीति से पूरी तरह पाक साफ है।

अगर ऐसी स्थिति में भाजपा मेयर की कुर्सी पर समीकरण में उलट फेर करने के मुड़ में है तो उसे आंख मीच कर शाह खान पर दांव लगाने में कोई देर नहीं करनी चाहिए इससे भारतीय जनता पार्टी का इस सीट पर कब्जा भी बरकरार रहेगा घर की कुर्सी घर में ही पढ़ी रहेंगी।


ख़बर शेयर करे -