ठीक 9 बजे से 9:15 बजे तक के लिए आखिर क्यों मुसलमानों ने की अपने घरों और दुकानों की लाईटें बंद

ख़बर शेयर करे -

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के ऐलान के वफ्फ बिल के शांतिपूर्ण विरोध

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) 30 अप्रैल को जैसे ही घड़ी की सुइयों ने ठीक नौ बजे का वक्त हुआ तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों और दुकानों की बत्ती गुल कर दी,यह कोई रोजमर्रा का तरीका नहीं था।

बल्कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की से ऐलान था कि वफ्फ संशोधन बिल के खिलाफ बत्ती गुल अमन तरीके से इस वफ्फ संशोधन बिल का पुरजोर एहतिजाज हर घर में बत्ती गुल कर इसका शांतिपूर्ण ढंग से विरोध किया जाए।

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के ऐलान के मुताबिक रात के 9 बजे से 9:15 मिनट तक मुस्लिम समुदाय ने अपने घरों की बत्ती को गुल कर दिया बोर्ड ने ऐलान किया था कि बत्ती गुल करने के बाद उसका वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करे अचानक मुस्लिम बस्तियों में अंधकार छा गया।

और लोग अपने घरों से बाहर आ गए देखते ही देखते शहर की अलग-अलग मुस्लिम बस्तियों में लोगों का हूजूम जमा हो गया और वफ्फ संशोधन बिल का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया, इस दौरान कांग्रेस नेता साज़िद खान,शवेद अली,

एम सलीम खान, इमरान अली, रहमत अली, बाबू अली कामरान अली,असलम जावेद अख्तर उस्मानी, पूर्व सभासद सलीम अहमद खां सुहेल अहमद फ़ैज़ खान आदि ने वफ्फ बिल संशोधन का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया।


ख़बर शेयर करे -
See also  पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने किए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर