महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां के समर्थन में हाथों में थमी झाड़ू बोली कूड़े को साफ करने का लिया संकल्प

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निगम रुद्रपुर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां को नारी शक्ति का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है,आज उनके समर्थक में महिलाओं ने झाड़ू हाथों थामी और वार्ड में सफाई अभियान चलाया।

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी अंजुम खान ने कहा कि लंबे अर्से के बाद स्थानीय उम्मीदवार को मैदान में उरा गया है और महिलाओं द्वारा आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां को नारी शक्ति का समर्थन मिल रहा है, उन्होंने कहा कि वार्ड से बहरी कूड़े को समेटकर बाहर फेंकने का काम किया जा रहा है ।

और आप की महिला पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां को भरी मतों से विजई बनाने का संकल्प लिया गया है, उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से वार्ड में बहरी लोगों को मौका दिया गया था लेकिन अब बदलाव की लहर दौड़ रही है और बहरी लोगों को वापस भेजने का काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक महिला को अपना उम्मीदवार बनाकर वार्ड की सम्मानित जनता को सम्मान देने का काम किया है और हमने भी आम आदमी पार्टी के इस सम्मान को तसलीम जहां को झाड़ू झाड़ू चुनाव चिन्ह पर मुहर लगा बरकरार रखने का संकल्प लिया है, और स्थानीय वार्ड की नारी शक्ति की तसलीम जहां पहली पसंद बन रही है।

उन्होंने कहा हर वर्ग और समाज की महिलाओं का उन्हें समर्थन मिल रहा है, इस दौरान खुशनुमा, सामिया खान, रेशमा, उम्मीदवार तसलीम जहां, पार्वती देवी, मंजू, अनीता देवी, वारिशा खान, मुस्कान,फिजा, सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।


ख़बर शेयर करे -