बारिश में धरने पर डटे रहे लुकास टीवीएस मजदूर संघ पंतनगर के श्रमिक 94 दिनों से थरने पर

ख़बर शेयर करे -

शहर के गांधी पार्क में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल बारिश ने भी नही तोड़ा हौसला

रुद्रपुर- पिछले करीब 94 दिनों से बेमियादी धरना प्रदर्शन कर रहे लुकास टीवीएस मजदूर संघ पंतनगर के श्रमिकों का मनोबल टस से मस नहीं हुआ है,भारी बारिश के बावजूद भी यह मजदूर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे रहे, वहीं शहर के गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लुकास टीवीएस मजदूर संघ पंतनगर के तीन महीने के संघर्ष को स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत प्रशासन भी अनदेखा कर रहा है, लेकिन श्रम विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से आज तक न तो इनसे बातचीत की जा रही है और ना ही उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है,इसी दौरान कल बारिश होने के बावजूद भी आक्रोशित श्रमिकों ने बाइक रैली निकाल कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया, एसडीएम ने कहा कि श्रमिक की समस्याओं के समाधान के लिए उप श्रमायुक्त को निर्देशित किया गया है,दस दिनों में इसका निराकरण कर दिया जाएगा,

शासन प्रशासन को चेताया गया श्रमिकों ने संघर्ष का रास्ता पकड़ लिया, समाधान न होने तक आंदोलन जारी रहेगा, शीघ्र कंपनी प्रबंधन की तानाशाही पर अंकुश नहीं लगाया तो स्थिति और भी खराब हो जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी, वहीं आंदोलन कर रहे श्रमिकों को अन्य लोगों का समर्थन भी मिल रहा है धरना स्थल पर गणेश जोशी प्रदेश इ, गणेश मेहरा जिला अध्यक्ष, प्रदेश मंत्री दीपेंद्र भट्ट जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ ऋषिपाल सिंह, उत्तराखंड महामंत्री चन्द्रशेखर पांडे,पूरन चंद दूबे , पूर्व उपाध्यक्ष दीवान सिंह, और नेस्ले मजदूर संघ के श्रमिकों ने अपना समर्थन दिया,एडिएट कर्मकार यूनियन के अलावा बिर्टनिया यूनियन आदि ने अपना समर्थन दिया।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -